बिना प्रस्ताव के गौवंश दफनाने के लिए 3000 रूपए अब करना होगा 2500 वापस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नपा परिषद ने गौवंश दफनाने के लिए 500 रूपए शुल्क किया निर्धारित

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर पालिका द्वारा एक गौपालक की मृत गाय को दफनाने के लिए 3 हजार रूपए बिना परिषद के प्रस्ताव के वसूल किए गए। पूरे मामले में विवेकानंद वार्ड पार्षद अंजली सुमित शिवहरे की आपत्ति के बाद गुरूवार परिषद की बैठक में गौ वंश दफनाने के लिए 500 रूपए निर्धारित किए गए। जिससे अब नपा द्वारा वसूले 3 हजार रूपए में से गौपालंक को 2500 रूपए वापस करना होगा।

पार्षद अंजली शिवहरे ने बताया कि विवेकानंद वार्ड में एक गाय की मौत हो जाने के बाद नपा कर्मचारी के द्वारा गाय को दफनाने के एवज में 3 हजार रूपए लिए गए। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची तथा पूरे मामले में जायजा लिया। अंजली शिवहरे ने बताया कि गौवंश को दफनाने के लिए 3 हजार रूपए एक बड़ी राशि है जो हर कोई गौपालक वहन नही कर सकता। उन्होने बताया कि जब उन्होने नगर पालिका में पूछताछ की तो पता चला कि ऐसा कोई प्रस्ताव नगर पालिका परिषद द्वारा लिया ही नही गया है जिससे उन्होने गुरूवार को परिषद की बैठक में उक्त मुद्दा प्रमुखता से उठाया और गौवंश दफनाने की राशि न्यूनतम करने का कहा ताकि गौपालक राशि वहन कर सकें। पूरे मामले में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित परिषद द्वारा एकमत होकर यह निर्णय लिया गया कि गोवंश दफनाने का शुल्क सिर्फ 500 रूपए लिया जाएगा और जो 3 हजार रूपए की राशि गोपालक से वसूली गई है उसमें से 2500 रूपए उसे वापस लौटाने होंगे। पार्षद अंजली शिवहरे के प्रयासों से नगर के गोपालकों को राहत मिली है।

Betul Breaking News: RSS के जिला प्रचारक से मुस्लिम युवकों का विवाद मारपीट

Leave a Comment