पुराने बेरियर नाके पर अतिक्रमण कारियों की दुकानों पर चस्पा किए नोटिस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                हाकर्स जोन की दुकानें खाली करने सहित अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर पालिका द्वारा पुराने बेरियर नाके स्थित हाकर्स जोन सहित बसस्टेंड बैतूल रोड पर स्थित अस्थाई दुकानों को अिितक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है। नपाकर्मियों द्वारा शुक्रवार शाम हाकर्स जोन की दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका द्वारा उक्त दुकानदारों को अस्थाई रूप से दुकानें दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक उपस्थित होकर ना अनुबंध संपादित किया गया और ना ही निर्धारित किराया जमा किया गया है। इसलिए अनुबंध निरस्त किया जाता है तथा सात दिनों की अंदर दुकानें खाली कर दी जाए अन्यथा दुकानें हटाने के शुल्क की वसूली भी दुकानदारों से ही की जाएगी। इधर बस स्टेंड पर बैतूल रोड की ओर लगी अस्थाई दुकानों को भी नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया है कि मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें स्थित होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है साथ ही दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। इसलिए सात दिनों के अंदर दुकानें हटा ली जाए। नपा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुकानें सात दिनों के अंदर नही हटाई गई तो अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी क्षति की जिम्मदारी दुकानदारों की होगी।

पारेगांव रोड स्थित अनमोल हास्पिटल की शिकायत पर जांच

Leave a Comment