Betul Ki Khabar: कफ सिरप से मृत बच्चों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                            स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा मांगा

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सीरप पीने से हुई दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत के मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैंसदेही द्वारा आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज रानू ठाकुर के नेतृत्व में गुदगांव चौपाटी पर कैंडल मार्च निकालकर मृत मासूमों को श्रद्धांजलि दी गई।

आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने मोहन सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे “सरकारी हत्या” करार दिया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का तत्काल इस्तीफा और ड्रग कंट्रोलर पर एफआईआर और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाने की मांग की है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज रानू ठाकुर ने कहा कि अब तक 25 से अधिक बच्चों की जान जा चुकी है,लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही ने इस त्रासदी को और गहरा दिया है। ठाकुर चेतावनी दी कि यदि सरकार स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा नहीं लेती है तो आगामी समय में कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
केंडल मार्च में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष डॉ दिनेश दवंडे,अशोक अड़लक,युवा नेता मयूर बारस्कर,विश्वनाथ बोड़खे,अनिल गीद, किशोर राणे,कैलाश नाकतूरे,राहुल पवार,संदीप राणे, मयूर ठाकरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैतूल-परतवाड़ा हाइवे पर गैस टैंकर पलटा, चालक की दर्दनाक मौत से फैली दहशत

Leave a Comment