Betul Ki Khabar/मुलताई :– एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रभात पट्टन के अंतर्गत सेक्टर मासोद स्थित ग्राम वायगाँव के आंगनवाड़ी केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक महावती बेले के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता धोटे ने उपस्थित किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई तथा गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था में स्वच्छता, आत्मरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आवश्यक है। साथ ही बालिकाओं को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की जानकारी दी गई तथा एनीमिया खून की कमी जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। किशोरियों को संतुलित आहार अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में 11 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की सभी किशोरी बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर शिक्षिका बेबी बोरकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता धोटे, ग्रामीण गण, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
“सेफ दिवाली” का संदेश देने हेतु विद्यार्थियों ने किया नुक्कड़ नाटक