Betul Ki Khabar: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथलकुण्ड में पालक-शिक्षक-छात्र बैठक हुई। इसमें स्कूल संचालन के संबंध में पालक,जनप्रतिनिधि एवं छात्रों से चर्चा की गई जिसमें स्कूल की प्रभारी प्राचार्य कुसुम साबले द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले समाचार पत्रों में स्कूल समय पर नहीं खुलता है को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी जिसको लेकर स्कूल में पालकों,जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राओं के साथ बैठक की गई जिसमें पालकों द्वारा छात्र छात्राओं से पूछा गया कि स्कूल नियमित समय पर खुलता है जिस पर छात्रों और छात्राओं ने कहा कि स्कूल समय पर खुलता है। इसका मतलब है कि छात्रों के अनुसार, स्कूल की नियमितता और संचालन संतोषजनक है
सभी ने स्कूल की व्यवस्थाओं पर अपनी संतुष्टि दी पालकों ने कहा ऐसा निरीक्षण छात्रों की राय जानने और स्कूल के संचालन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहायक होता है।
पालक और छात्र के बीच संवाद से छात्र और छात्राएं इस बात से संतुष्ट दिखे कि स्कूल नियमित रूप से अपने निर्धारित समय पर खुलता है। इस तरह के निरीक्षण से यह सुनिश्चित होता है कि स्कूल प्रशासनिक रूप से ठीक से काम कर रहा है और छात्रों को शैक्षिक वातावरण नियमित रूप से उपलब्ध हो रहा है। स्कूल बैठक में मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच सुखराम लोखंडे, उपसरपंच पिंकी तिवारी, सावलमेंढ़ा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्हाटे, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद देशमुख, नारायण राठौर और स्कूल के पालक आशुतोष त्रिवेदी,गोलू सराटकर, कमलेश इंचुलकर,भूता बारस्कर,सहित अन्य पालकगण बैठक में मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि पालक-शिक्षक बैठक में बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराना है, जिससे बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके। इसके साथ ही शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने में पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना इस बैठक का उद्देश्य है। क्योंकि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से स्कूल के प्रति उनकी जवाबदेही बढ़ती है।
इनका कहना है
उपसरपंच डॉ पिंकी तिवारी द्वारा बताया गया कि स्कूल के छात्र छात्राओं एवं उनके पालकों से चर्चा की गई जिसमें स्कूल संचालन नियमित रूप से होना पाया गया।
Betul News Today: स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी से आत्मनिर्भर भारत के सपनों को मिला बल
इनका कहना है
सावलमेंढ़ा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्हाटे का कहना है उनके द्वारा छात्र छात्राओं से स्कूल के नियमित समय में खुलने और पढ़ाई को लेकर चर्चा की जिस पर उनका जवाब संतोषजनक आया और बच्चों ने स्कूल के समय सीमा में खुलने की बात कही
इनका कहना है
प्रभारी प्राचार्य कोथलकुण्ड श्रीमती कुसुम साबले का कहना है कि कुछ समय पहले समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई थी स्कूल समय पर नहीं खुलता है जिसको लेकर स्कूल के पालक,जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राओं के साथ बैठक की जिसमें स्कूल का संचालन नियमित पाया गया।

