MP Foundation Day/भैंसदेही/मनीष राठौर:- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का अपना समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश दिवस के अवसर पर हम अपने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर से अवगत हो। आज हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। हमें भी इस विकास यात्रा में अपना योगदान देना है। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगेंद्र धोटे ने भी विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश के विकास से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा मध्य प्रदेश गान गाया गया।
Read Also: मॉडल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर नागले के सेवानिवृत्त अवसर को शाला परिवार ने बनाया यादगार पल

