पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक — महिला एवं साइबर अपराधों की दी जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar:- मुलताई पुलिस द्वारा विशेष मुस्कान अभियान के तहत थाना क्षेत्र के गुरुकुल स्कूल, बालिका छात्रावास एवं उच्चतर माध्यमिक कन्याशाला प्रभात पट्टन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में महिला संबंधी अपराधों और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित वातावरण निर्मित करना रहा। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रसिंह परिहार, उप निरीक्षक मोनिका पटले, उप निरीक्षक दिनेश कुमरे एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी परिहार ने विद्यार्थियों को बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें, गुड टच और बैड टच को पहचानें, तथा ऑनलाइन ठगी, फेक वेबसाइट, लॉटरी, जॉब या लोन के झांसे में न आएं। साथ ही ईमेल, सोशल मीडिया, नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड सुरक्षित रखने, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने और पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने से पहले डेटा डिलीट करने की सलाह दी गई।

Read Also: प्रतिबंध के बावजूद मुख्य मार्ग पर खुलेआम बेची जा रही शराब, लोगों ने मचाया हंगामा, रात में पहुंचे थाने

कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही ऑनलाइन लेनदेन करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और किसी भी साइबर या महिला अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की।

Leave a Comment