Betul Ki Khabar: 5 कुंडिय गायत्री महायज्ञ हेतु शक्ति कलश के साथ हुआ भूमि पूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                   गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में कामथ में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होगा यज्ञ

Betul Ki Khabar/मुलताई। जन्म शताब्दी वर्ष के क्रम में राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन 5 कुंडिय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 1दिसंबर से 5 दिसंबर तक कामथ में किया जा रहा है। पूर्णा बाई बुवाडे,एवं राजकुमार बुवाड़े परिवार के द्वारा गायत्री परिवार मुलताई के सहयोग से यह अनुष्ठान संपन्न होगा। इस राष्ट्र जागरण 5 कुंडिया गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की सफलता के लिए गायत्री शक्ति पीठ मुलताई से शक्ति कलश का पूजन किया गया।कामथ की गायत्री परिवार की महिला मंडल एवं भाइयों के द्वारा यज्ञ स्थल पर ले जाकर गायत्री परिवार एवं विभिन्न ग्रामों से आए परिजनों की उपस्थिति में भूमि पूजन का क्रम सम्पन्न किया गया । इसके साथ ही शक्ति कलश की स्थापना पूर्णा बाई बुवाडे के घर पर की गई।गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख द्वारा यज्ञ की सफलता हेतु उपस्थित परिजनों को नियमित एक घण्टे की सामूहिक साधना करने एवं अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में परिजनों की उपस्थिति हेतु प्रचार प्रसार करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया ।

Read Also: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत होने की खुशी में नगर के भाजपाइयों ने मनाया जश्न

उपस्थित महिला मंडल की बहनों भाइयों सहित गायत्री परिवार के परिजन ने कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रतिदिन एक घंटा सामूहिक गायत्री मंत्र की साधना करने का संकल्प लिया। ।इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपजोंन समन्वय समिति सदस्य सम्पत राव धोटे,तहसील समन्वयक नारायण देशमुख, मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता रामदास देशमुख,मनोहर बड़घरे अमृतराव बारंगे,श्यामराव, बारस्कर, रामराव ऊकंडे ,डॉ रामदास गडेकर ,रामराव साहू,माणिकराव देशमुख,सहित कामथ महिला मंडल की रेखा परिहार,अनुसूया उकड़े, सुनीता गड़ेकर ,मोहिनी सूर्यवंशी, धनराज मोहबे,ग्राम बरखेड से नत्थू खवसे,बघौली से सतीश उघड़े सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment