Betul Ki Khabar: मेले में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                       नपा सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर लिया निर्णय

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगरपालिका सभा कक्ष में शुक्रवार को तीन दिवसीय मां ताप्ती मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में 05 दिसंबर से 07 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों, कार्यक्रमों के क्रम, व्यवस्था एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर व्यापक विचार–विमर्श किया गया। बैठक में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति जी.ए. बारस्कर, महेंद्र पिल्लू जैन, शिल्पा शर्मा, कुसुम पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के प्राचार्यगण, अध्यापक तथा निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मेले को सफल, सुरक्षित व आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों के बंटवारे पर सहमति व्यक्त की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Read Also: Betul Samachar- मासोद में दो दिवसीय ग्रामोत्सव का शुभारंभ आज से

Leave a Comment