रगड़गांव के पास पुलिस ने पकड़े एंबूलेंस में क्रुरतापूर्वक भरे मवेशी
Betul Ki Khabar/मुलताई। गो तस्कारों द्वारा अब ट्रक, मेटाडोर, कार के बाद गोतस्करी के लिए एंबूलेंस का भी दुरूपयोग किया जाने लगा है। मुलताई से आठनेर मार्ग पर ग्राम बिसनूर से रगड़गांव के पास बुधवार तड़के पुलिस ने एंबूलेंस में ठूंस ठूंस के कुरता पूर्वक भरे गोवंश पकड़े। पुलिस ने एंबूलेंस जब्त कर मासोद चौकी परिसर में खड़ी कराई वहीं गोवंश को बघोड़ा की गोशाला भिजवाया गया। इस दौरान एंबूलेंस चालक मौका पाकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्री कस्बा भ्रमण के दौरान लगभग 3.30 बजे पुलिस को मुलताई से बिसनूर की ओर तेजी से एंबूलेंस जाते हुए नजर आई। पुलिस द्वारा संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया गया तो चालक ने बिसनूर से गेंहू बारसा की ओर वाहन मोड़ दिया। रगड़गांव के पास चालक एंबूलेंस छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जब पुलिस ने एंबूलेंस की तलाशी ली गई तो उसमे पांच बैल, चार गाय तथा एक बछिया क्रुरता पूर्वक बांध के भरी हुई थी। मासोद चौकी प्रभारी आर एस राजपूत ने बताया कि एंबूलेंस क्रमांक एमएच 06 जे 9255 को जब्त कर मासोद चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है तथा घायल गोवंश को बघोड़ा गोशाला भिजवाया गया है। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है तथा एंबूलेंस की जांच कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इधर एंबूलेंस चालक की भी तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी राजपूत ने बताया कि गोवंश की तस्करी करने वाले लोग नये नये फंडे निकालते रहते हैं। तस्करी के लिए जहां विभिन्न वाहनों का प्रयोग किया जाता है वहीं पहली बार एंबूलेंस से गोवंश तस्करी का मामला सामाने आया है।
Betul News Today: खुले आसमान के नीच ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा बेघर लोग, रैन बसेरा पर लगा ताला

