मुख्य मार्ग सहित नगर के विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दुकानों के आगे 10-10 फीट तक अतिक्रमण, हो रहे विवाद, 50 व्यापारियों को नोटिस

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर दुकानों के सामने व्यापारियों के द्वारा कई फीट आगे तक अतिक्रमण करने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है जिससे नित नये विवाद भी जन्म ले रहे हैं। मुख्य मार्ग सहित फव्वारा चौक से गांधी चौक मार्ग, जयस्तंभ से गांधी चौक मार्ग, थाना रोड से गुरूसाहब मंदिर मार्ग सहित मासोद तिराहे से आगे की ओर व्यापारियों द्वारा जमकर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका तथा राजस्व विभाग की मात्र एक दिन की कार्रवाई होती है जिसके बाद अतिक्रमण जस का तस हो जाता है। पूरे मामले में अब पुलिस द्वारा विधिवत अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई प्रारंभ की गई है जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूरे नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया तथा अतिक्रमण पाए जाने पर व्यापारियों को नोटिस दिया गया। थाना प्रभारी परिहार ने बताया कि नगर में सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण, अनिश्चित पार्किंग और बसों द्वारा कहीं भी बसें खड़ी कर सवारी उतारने एवं चढ़ाने, वाहनों को कहीं भी खड़ा करने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि आम नागरिक यदि शिष्टाचार का पालन करे तो वाहनों को निर्धारित जगह पर खड़ा करे, व्यापारी दुकानों के सामने अतिक्रमण नही करें तो अधिकांश अतिक्रमण एवं पार्किंग की समस्या का स्वतः ही समाधान हो सकता है। उन्होने बताया कि कार्रवाई के साथ आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि नगर में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके।

विवादित मार्ग के व्यापारियों पर हो कार्रवाई

नगर में फव्वारा चौक से जैन कोल्ड्रिंक होते हुए गांधी चौक मार्ग बेजा अतिक्रमण और उससे होने वाले बार बार विवादों के कारण विवादित हुए मार्ग पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाना चाहिए। उक्त मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने अतिक्रमण करने से आवागमन प्रभावित होता है। मार्ग से दो चार पहिया वाहन तो दूर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन एक साथ नही गुजर सकते हैं। विगत दिनों इसी वजह से दो बाईकों की भिड़ंत हुई थी जिस पर नगर में बड़ा विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर लगातार विवादों के बावजूद दुकानदार दुकानों के सामने अतिक्रमण करने से नही चूकते हैं।

Read Also: BETUL NEWS: यशराज के माता पिता और बहन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

मार्ग किनारे वाहन पार्किंग पर होगी कार्रवाही

थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर दो पहिया वाहन मार्ग के दोनों ओर बेतरतीब तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आवागमन में समस्या खड़ी होती है। कई बार खड़े वाहनों के कारण ट्रेफिक जाम भी हो जाता है जिससे लोग परेशान होते हैं। मुख्य मार्ग पर मार्ग के दोनों ओर दुकानों के सामने बड़ी संख्या में दो पहिया एवं कभी कभी चार पहिया वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे मार्ग अवरूद्ध होता है। थाना प्रभारी ने बताया कि निर्धारित स्थल पर वाहन खड़े नही कर मार्ग के किनारे वाहन खड़े करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मार्ग पर सवारियां उतारने खड़ी कर दी जाती है बसें

नगर में संकरे मुख्य मार्ग पर भारी आवागमन होने के बावजूद बस चालकों द्वारा मार्ग पर ही सवारियां उतारकर दूसरी सवारियां बैठाई जाती है। ऐसी बसों पर भी कार्रवाई की जा रही है ताकि निर्धारित स्थल पर ही सवारियां उतारकर दूसरी सवारियों बैठाई जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर हमेशा चालकों के द्वारा बसें खड़ी कर सवारियां बैठाई जा रही है वहीं सवारियों की क्रासिंग भी की जा रही है जिससे मार्ग जहां अवरूद्ध होता है। वहीं दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि अब बस चालक यदि मार्ग से सवारियां उतारते एवं बैठाते पाए गए तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment