Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही नगर परिषद के वार्डो और मुख्य मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल पड़ा होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि गिट्टी के कारण रोजाना वाहन चालक स्लीप होकर गिर रहे है और चोटिल हो रहे है, लेकिन नगर परिषद द्वारा सडक़ से बिल्डिंग मटेरियल हटवाने के लिए संबंधित लोगों को अब तक नहीं कहा गया है। जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के अलावा भैंसदेही से खामला जाने वाले मार्ग पर तहसील कार्यालय से पोखरनी के बीच विगत कई महीनों से निर्माणाधीन मकान का मटेरियल गिट्टी, रेत, ईंट बीच रास्ते में पड़े है। जिसकी शिकायत कई बार नगर परिषद को भी अधिवक्ता सुनील सिंह चौहान कर चुके है, लेकिन अभी तक इस दिशा में नगर परिषद ने कोई उचित कदम नहीं उठाया और न ही शिकायतों पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में रोजाना राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि इसी मार्ग से पीएमश्री कन्या शाला की छात्राएं और वाहन चालक आना-जाना करते है। ऐसे में वाहन चालक गिट्टी, रेत के कारण स्लीप होकर गिर रहे है और उन्हें चोट भी आ रही है। बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा बिल्डिंग मटेरियल हटवाने के लिए अभी तक संबंधितों को कोई निर्देश नहीं दिये है। जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी बनी हुई है।
BETUL NEWS: शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
इनका कहना है –
मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। अगर नगर के वार्डो में रास्ते पर बिल्डिंग मटेरियल रखा हुआ है और लेागों को आने-जाने में दिक्कते हो रही है तो मैें कर्मचारियों से कहकर इसे तत्काल हटवाने के लिए कहता हूं।
हितेश शाक्य, सीएमओ, नगर परिषद भैसदेही

