हिन्दू सम्मेलन को लेकर सावलमेंढा में बैठक सम्पन्न, आयोजन समिति की हुई घोषणा समाचार सावलमेंढा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंडल केंद्रों पर प्रस्तावित हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत सावलमेंढा में होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर ग्राम स्थित गणेश मंदिर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सम्मेलन की तिथि, स्थान तय करने के साथ ही आयोजन समिति की औपचारिक घोषणा की गई।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 7 दिसंबर, दिन रविवार को किया जाएगा। सम्मेलन में सावलमेंढा एवं पलासपानी मंडल अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीण बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में रामसिंग उईके का चयन किया गया। अध्यक्ष उईके ने बताया कि सम्मेलन के सफल संचालन के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन किया जाएगा तथा कार्यक्रमों की रूपरेखा ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर तय की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि सम्मेलन के पूर्व ग्रामवासियों से संवाद, आमंत्रण पत्र वितरण तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में सम्मेलन के कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मुख्य अतिथियों के स्वागत, व्यवस्थाओं, मंच संचालन और सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर सुझाव लिए गए। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।बैठक में प्रमुख रूप से भोला मरकाम, तेजिलाल ठाकरे, रामनारायण शिवहरे, लक्ष्मीनारायण राठौर, संजय रघुवंशी, विनय संगमनेरकर, मुन्ना बारस्कर, प्रमोद सोनी, संदीप अहांके, रामदास धूर्वे, विशाल शिवहरे, डॉ. महेश वागद्रे, प्रेम पांडे, कैलाश सोनी, सचिन पोहेकर, अजय कासदेकर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read Also: गजब के जादूगर है सचिव देवेंद्र सोनी, एक दिन में ही बना दिया 7 लाख का रपटा

Leave a Comment