मक्का की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली :- मंगलवार को किसानो की मक्का की उपज एम एस पी 2400 प्रति किं. खरीदी करने करने की मांग को लेकर युवा आदिवासी संगठन तत्वाधान में तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है l युवा आदिवासी विकास संगठन के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में किसान बिजली खाद एवं मक्का के दाम को लेकर परेशान है आदिवासी सीमांत एवं छोटे किसानों ने अपनी खरीफ की फसल मक्का की बुवाई महंगे दामों का बीज लेकर की है केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था लेकिन वर्तमान में पूरे जिले में मक्का की खरीदी मंडियो पर एम एस पी पर नहीं की जा रही है । घोषित एसपी 2400 के बावजूद मंडियो में किसानों की उपज 1400 से ₹1500 प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है पूरे जिले में अभी तक खरीदी केंद्र संचालित नहीं हुए हैं किसानों ने मांग

Read Also: जनचेतना और साहस का अद्भुत संगमजिले भर की युवा तरुणाई पदयात्रा में शामिल

प्रत्येक गांव और के केंद्र पर पर्याप्त मक्का खरीदी स्थापित , खरीदी केंद्र पर ऑनलाइन पंजीयन तुलाई भुगतान पारदर्शी बनाई जाए, जिले में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर एसपी लागू न होने के कारण समीक्षा की जाए यदि खरीदी में किसी अधिकारी की लापरवाही पाया जाए तो उनके विरुद्ध बी एन एस एस व सेवा नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाए किसानों को निजी दुकानों से यूरिया खाद अधिकारियों के सामने ही 450 से 500 रुपए में देना पड़ रहा है चिचोली ब्लाक के अंतर्गत पशुओं किसानों को दूध पर प्रति लीटर ₹5 बोनस की राशि दी जाए ज्ञापन देते समय युवा आदिवासी विकास संगठन के जिला संरक्षक रामचरण इरपाचे , ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार उईके ब्लॉक संरक्षक सुरेंद्र कुमरे ,राकेश गजाम रिंकू करोचे ,पिकू ईवने , कन्हैया वट्टी बाहदुर उईके , सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद

Leave a Comment