घुघरी हत्याकांड: आरोपियों का सावलमेंढा में पुतला दहन, अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर कार्रवाई की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी में जनजाति समाज के युवक राजू उइके की हत्या के विरोध में रविवार को सावलमेंढा में सकल हिंदू समाज ने आरोपियों सोहैल, पूनम एवं अन्य का पुतला दहन किया। आसपास के ग्रामों से एकत्रित ग्रामीणों ने इस घटना को क्षेत्र और समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कड़ा विरोध जताया।ग्रामीणों का कहना था कि महाराष्ट्र से आए लोगों द्वारा युवक की पत्नी के सहयोग से यह सारा घटनाक्रम अंजाम दिया गया। उन्होंने लव जिहाद, धर्मांतरण, लैंड जिहाद और अब हत्याओं का जिक्र करते हुए क्षेत्र में गौवंश तस्करी एवं बाहरी आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताई। इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों की आवाजाही पर सभी ने विरोध दर्ज किया।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीण संतुष्ट हैं, लेकिन शासन-प्रशासन से घुघरी निवासी पूनम के परिजनों की संलिप्तता की जांच और उनके अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर कार्रवाई की मांग की। इससे आरोपियों में भय व्याप्त होगा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रुकेगी।इस अवसर पर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता, व्यवसायी एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।

Read Also: रामायण रेसिडेंसी पर RERA का बड़ा एक्शन: बिना पंजीकरण अवैध बिक्री से ठोका 5 लाख का जुर्माना, निवेशकों को 420 करोड़ का चूना

Leave a Comment