अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानी
Betul Ki Khabar/मुलताई। ग्राम मासोद में अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने सोमवार विद्युत वितरण कार्यालय का घेराव कर उपस्थित अधिकारी को जमकर खरी खोटी सुनाई। किसानों ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से किसान रात में जागने पर मजबूर हैं। इसके साथ ही बिजली कटौती से विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं। खेतों सहित गांव में भी लगातार बिजली कटौती से जन जीवन ठप्प हो गया है। मासोद सब स्टेशन से जुड़े ग्राम मासोद, वायगाव, पोहर, साइखेड़ा खुर्द, ढाना
के कृषक गुलाब सिंह ठाकुर ,संतोष देशमुख ,प्रकाश मकोड़े, पवन ठाकुर, गुलाब खाड़े ,संजय पालीवाल, कृष्णा माथनकर, बाबूराव लोहार सुरेश अमरूते, हेमराज राठौर, उमेश सोनी, उमेश बमने, महादेव लाडे आदि ने बताया कि सभी गांवों में कमोबेश यही स्थिति है जहां अघोषित कटौती से किसान परेशान हो रहे हैं। पूरे मामले में जे ई तुलसीराम सलाम ने 24 घंटे के भीतर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।
Crime News: ताप्ती वार्ड के सूने मकान से जेवर एवं नगदी ले उड़े चोर

