Betul Ki Khabar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- क्षेत्र में अवैध गोवंश परिवहन एवं पशु क्रूरता को रोकने के लिए एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशों के पालन में थाना मोहदा की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 25/08/24 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खंडवा तरफ से एक टाटा सूमो वाहन में अवैध गोवंश भरकर आ रहा है को कत्लखाने महाराष्ट्र लेकर जा रहे है, इसी प्रकार एक अन्य सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टिटवी के पास जंगल में 2 व्यक्ति कुछ गोवंश को बांधकर क्रूरतापूर्वक मारते पीटते हकेलते हुए कत्लखाने महाराष्ट्र ले जा रहे है।
Read Aslo – Betul Ki Khabar – छींक से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा, मामला दर्ज
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोहदा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया,पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झरिया के निर्देशानुसार दो टीम बनाकर तत्काल सूचना में बताए स्थान पर रवाना किया गया, दोनो टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर एवं सूझ बूझ का उपयोग करते हुए ग्राम वासियों को साथ लेकर दोनो स्थान पर सफलतापूर्वक अवैध गोवंश को कत्लखाने जाने से बचा लिया ग्राम बेहड़ा के पास टाटा सूमो वाहन को पकड़ा गया, जिसमे 05 गोवंश एवं ग्राम टिटवी के जंगल में 09 गोवंश को पकड़ा गया । टाटा सूमो से जा रहे आरोपी जंगल में भागने में सफल हो गए परंतु टिटवी के जंगल में 02 व्यक्ति जिनका नाम 1 शंकर बेलकर पिता रमेश बेलकर 2 मनीष पिता खेमराज आठोले दोनो निवासी डूलिया थाना मोहदा को पुलिस द्वारा पकड़ा गया दोनो घटनाओं पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उनि नेपाल सिंह ठाकुर सउनि अरुण लोही, राज पहाड़े, आर शंभू, अमोलक, सुरेंद्र, रमेश की विशेष भूमिका रही।