चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम सोती हुई महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/ चिचोली :- थाना क्षेत्र के पाठाखेड़ा गांव में चोरों ने कई घरो मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है इसमे सोने चादी के जेवर सहित हजारों रुपए नगदी चुरा कर ले गए। वही एक सोती हुई महिला का मंगलसूत्र छीन कर भाग गए। पाथाखेड़ा निवासी शरद बामने ने बताया कि रात्रि में सभी खाना खाकर सो गए थे चोरों ने सामने का दरवाजा खोलकर अलमारी में रखें सोने और चांदी के जेवर एक मोबाइल और 60 हजार रुपए चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी जब लगी तब माँ की नींद खुली तो देखा की अलमारी खुली हुई सामान बिखरा हुआ था। वहीं दूसरी एक चोरी घटना में गाँव की ही रमदा पति रमेश के घर पर रक्षाबंधन पर आई महिला के गले का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए महिला ने उनका पीछा करना चाहा लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से भाग गए l

Read Also : BETUL NEWS – खस्ताहाल सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस… गर्भवती महिला को आधा किलोमीटर तक खटिया से लेकर आए स्वजन

चोरो द्वारा और भी घरो मे चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां कुछ नहीं मिल पाया
चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि सोती हुई महिला के गले का मंगलसूत्र छीन कर ले गए यह महिला अपने मायके रक्षाबंधन त्यौहार मनाने आई थी । चोरो द्वारा पाठाखेड़ा के अन्य एक और मकान में पिछले दरवाजे पर गिरमिट से छेद कर में प्रवेश किया घर के सभी लोग जाग गए तो कर पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए। पीडीतो द्वारा चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी है

Leave a Comment