Betul Ki Khabar/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 8 जनवरी 2026 को महाविद्यालय में भाषण, वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश सरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में युवाओं के लिए सेवा सप्ताह का शुभारंभ करना है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भीमराव बरासकर, डॉ. ममता राजपूत, प्रो. प्रकाश गीते, प्रो. अंजली सौदागर, प्रो. पूजा देशमुख, और समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
Read Also: कांग्रेसियों ने की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बर्खास्त की मांग करते हुए पुतला फूंका
कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कमलेश सरिया ने कहा कि सेवा सप्ताह का आयोजन युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें और देश के विकास में अपना योगदान दें।

