Betul Ki Khabar- रोजगार सहायक को पद से हटाने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही ग्राम पंचायत चिल्कापुर का रोजगार सहायक जिसने शासकिय राशि का गबन किया था जो कि आमला पंचायत के ग्राम पंचायत मे प्रभारी रोजगार सहायक के पद पर है जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग चिल्कापुर पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंचो, सहित ग्रामीणों ने की है। इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ रितेश चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें बताया कि ग्राम रोजगार सहायक संदीप मगरदे के विरूद्ध पूर्व में म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 वसुली निर्धारणा (आर.आर.सी.) की कार्यवाही दर्ज है। जिसका प्रकरण कमांक 01/जि.पं./धारा 89/2022-23 है। ग्राम पंचायत रोजगार सहायक संदीप मगरदे पूर्व में ग्राम पंचायत चिलकापुर में पदस्थ था, वहाँ पर संदीप मगरदे द्वारा सचिव का प्रभार होने के कारण उस पद का दुरूपयोग करते हुए संदीप मगरदे द्वारा ग्राम पंचायत चिलकापुर में लोगों को अवैध रूप से परेशान किया गया। ग्राम चिलकापुर में शासन की राशियों का दुरूपयोग करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवैध वसूली कर उक्त राशि का उपयोग किया गया।

BETUL NEWS: गन्ना बाड़ी में भीषण आग, किसान को हजारों का नुकसान

शासकीय योजनाओं की जानकारी रोजगार सहायक संदीप मगरदे द्वारा लोगों को नही दी जाती थी। संदीप मगरदे का रवैया पूर्व से विवादित रहा है और निरंतर रूप से शासकीय कार्य मे लापरवाहीपूर्ण रहा है। जिसके कारण संदीप मगरदे के आचरण से ग्रामवासी परेशान है। ज्ञापन में मांग की है कि रोजगार सहायक संदीप मगरदे के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही तथा उस पर जो रिकरवरी लगभग 6 लाख रुपये है उससे वसुली की जावे तथा उसे पद से हटाया जाये। ज्ञापन सौपने के दौरान सरपंच हेमलता लोखंडे, उपरसरपंच पुनम बोड़खे, पंच पुजा बारस्कर, फुलचंद लोखंडे, सुनिता, अशोक, किशोर राने, विजय बारस्कर सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

Leave a Comment