शराब ठेकेदार द्वारा चोहटा पोपटी सहित दर्जनो गांव गांव में बिक रही अवैध शराब

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पैसा एक्ट कानून का कर रहे उलंघन

Betul Ki Khabar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी में बिक रही शराब ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ठेकेदार को किसी का भय नहीं ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी के सरपंच रामकिशोर धुर्वे ने बताया l आदिवासी क्षेत्रों में पैसा एक्ट कानून लागू होने के बाद भी इस कानून का शराब ठेकेदारों की दबंगई से नियमो का उलंघन किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी में पेसा एक्ट कानून के तहत गांव में शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है फिर भी शराब ठेकेदारों द्वारा गांव गांव में अवेध रूप से शराब बेची जा रही है शासन प्रशासन तथा पेसा अधिनियम के तहत किसी ठेकेदार या व्यापारी ग्राम सभा की बैगेर अनुमति के अवेध गतिविधी नहीं कर सकता ग्राम वासियों ने प्रशासन को शराब की बिक्री को पंचायत क्षेत्र में तत्काल रोक लगाने की मांग कि गई है और कहां गया है कि जल्द ही इस संबंध में एसपी महोदय से शिकायत भी करेंगे l

Read Also : चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम सोती हुई महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागे

पैसा एक्ट ग्राम सभाओं ने लिएं थे महत्वपूर्ण निर्णय । भीमपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी में शासन के निर्देश पर ग्राम सभाएं आयोजित कि गई जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शतत प्रयास किया जा रहा है साथी पेसा कानून के तहत आदिवासीयों की पंरपरा संस्कृति को को जिंदा रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिससे में पुर्व में पेसा ग्राम सभा द्वारा गांव में अवेध रुप से ठेकेदारों द्वारा शराब खुलेआम बेची जा रही है जबकि यहां पर पुर्णता शराब बंद है आदिवासी क्षेत्रों के ठेकेदारों द्वारा दंबगई से शराब को कारोबार किया जाता है जिसको पुनः ग्राम सभा द्वारा प्रतिबंध किया गया है तथा डी,जे साउंड को भी प्रतिबंध किया गया है उलंघन करने पर कानून कार्यवाही की जाएंगी ग्राम सभा में अध्यक्ष श्री हिराजी बारस्कर द्वारा कहा कि शराब के नशे में घरों में लड़ाईयां होती है एवं डी,जे में भी लडाई होती है साथी आदिवासीयों की संस्कृति पर गहरा असर पड़ा है l

Leave a Comment