निकली कलश यात्रा, हुए सांस्कृति कार्यक्रम
Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही विजयग्राम मंडल के ग्राम बासनेरकला में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन मंगल भवन में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकालकर किया गया। यह कलश यात्रा ग्राम के विभिन्न मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा में हनुमान जी, झांसी की रानी सहित अन्य झांकियां भी बनाई थी, जो कि आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गौ-पूजन, तुलसी माता पूजन, भारत माता का पूजन कर किया गया। मुख्य अतिथि मध्य भारत प्रांत पर्यावरण गतिविधि सह संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा, जिला सह संघ चालक खेमराज डढोरे, ग्राम के वरिष्ठ बुधराव गलफट, मातृशक्ति मंजुलता साहू रहे। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम के मंडल प्रभारी डॉ. इंद्रदेव लिखितकर द्वारा बताया गया कि विजयग्राम मंडल अंतर्गत विजयग्राम, निपान्या, कोयलारी, बालनेर, झिरनाढाना, बासनेर खुर्द, मालेगांव तथा बासनेर कला कुल आठ गांव आते है। प्रत्येक गांव के अधिक संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पुरूषोत्तम शर्मा ने हिन्दुतत्व पर विस्तृत्त प्रकाश डाला इसी तरह मंजूलता साहू द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
Read Also: शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
साथ ही भारत माता की महाआरती भी की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र कनाठे ने किया। इस अवसर पर मंडल कार्यवाह सुखदेव गलफट, मनीष नावंगे, सहादेव लोखंडे, यशवंत देशमुख, प्रवीण धाड़से, कमलेश कावड़कर, विजेन्द्र कनाठे, अलकेश चढ़ोकार, नत्थु बर्डे, दशरथ बर्डे, श्रीराम लिखितकर, उकण्ड्या कुंभारे, विपिन धाड़से, राहुल धाड़से, महादेव माथनकर, प्रवीण गलफट, गणेश धाडसे, सोनू गलफट, बंडू लिखितकर, अशोक धोटे, लीलाधर धाडसे, दिलीप ठाकरे, सुशील गलफट, कृष्ण धाड़से, विजय धाडसे, सत्यदेवी लोखंडे, माध्वी देशमुख, कविता कावड़कर, अर्चना धाड़से, छाया नावंगे, बाला बर्डे, रेखा धाड़से, बेबी लिखितकर, प्रतिभा धाड़से, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे ने किया। तत्पश्तात भोजन प्रसादी ग्रहण की गई।

