Betul Ki Khabar- स्वास्थ्य विभाग में तालमेल की कमी का मरीजों की सेवाओं पर पड़ता है सीधा असर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

एविडी विभाग द्वारा वैक्सीन सप्लायर कर्मचारीयो का करीब 8 से 9 माह के मानदेय नहीं मिला
बीपीएम प्रभारी तिवारी मोरले की तानाशाही से कर्मचारी परेशान
अस्पताल में गहराया विवाद: MPT (मलेरिया जांच)अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ स्टाफ ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

Betul Ki Khabar/भीमपुर/मनीष राठौर :- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पदस्थ एक एमपीडब्ल्यू (MPT)मलेरिया की जांच के लिए डॉक्टर मुख्य रूप से MP Test (Malarial Parasite Test) या Blood Smear Test करवाते हैं जिनको एविडी का प्रभार दे दिया, संविदा पर आधारित अधिकारी की कार्यशैली और डॉक्टरों के कथित ‘अड़ियल’ रवैये को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। स्टाफ का आरोप है कि उच्च पद पर आसीन अधिकारी न तो टीम को सही मार्गदर्शन दे पा रहे हैं और न ही उनके व्यवहार में शालीनता है।

मार्गदर्शन के अभाव में कार्य प्रभावित
स्टाफ सदस्यों ने एकजुट होकर विरोध जताते हुए कहा कि पदस्थ एमपीडब्ल्यू अधिकारी द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को सही निर्देश नहीं दिए जा रहे हैं। स्पष्ट मार्गदर्शन न मिलने के कारण विभागीय कार्यों और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में बाधा आ रही है। कर्मचारियों का कहना है कि जब वे अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारी के पास जाते हैं, तो समाधान के बजाय उन्हें निराशा हाथ लगती है।

डॉक्टर और अधिकारी के रवैये पर सवाल
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अस्पताल के कुछ डॉक्टरों का रवैया भी सहयोगात्मक नहीं है। स्टाफ का आरोप है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। अनुशासनहीनता और आपसी समन्वय की कमी के कारण अस्पताल का माहौल खराब हो रहा है, जिसका खामियाजा क्षेत्र के गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

Read Also: BETUL NEWS- हाईटेंशन टावर पर चढ़े युवक की जान बची, डायल 112 टीम की तत्परता से टली अनहोनी

कलेक्टर और सीएमएचओ से कार्रवाई की मांग
पीड़ित स्टाफ ने इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि:

  • गैर-जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। कार्यप्रणाली में सुधार हेतु कड़े निर्देश जारी किए जाएं।

अस्पताल के आंतरिक प्रशासन की जांच की जाए।
“यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ और संबंधित अधिकारी का रवैया नहीं बदला, तो समस्त स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होगा।” —

विनम्र निवेदन है कि हम सभी प्राथी एबीबी के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर में कार्यरत है, हम सभी AVD द्वारा राष्ट्रीय टिकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत अस्पताल से टीकारण सत्र स्थल तक वैक्सीन करियर सुबह से जाने कः सत्र स्थल में कॅरियर वापस अस्पताल लाने का कार्य करते है जिसके लिये हमें सामान्य क्षेत्र के लिये 125/- रु प्रति वैक्सीन कॅरियर 30 किलोमीटर एवं दूर्गम व पहुंचहीन क्षेत्र के लियं 225/- प्रति वैक्सीन केरियर के हिसाब से मानदेय राशि दिया जाता है। हम अपना कार्य बहुत इमानदारी व निष्ठा मेहनत से करते है प्रतिदिन टिकाकरण दिवस पर वैक्सिन करियर पहुंचाते समय वाहन में स्वय के पैसे से पेट्रोल डीजल डालना पड़ता है। इसके बाद हमें माह के अंत में भुगतान किया जाता है. किन्तु कुछ माह से हमें मानदेय (मुगतान) राशि का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। किती AVD का मानदेय माह से नहीं हुजा है तथा किसी का महीने से मानदेय राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, हम सभी AVD को भीमपुर बी पी एम. (BPM) द्वारा कहा जाता है कि अभी राशि (बजट) नहीं है पॉल कर हमारा प्रत्येक माह का भुगतान नही किया जाता है और हम सगी AVD द्वारा सुस्तान के लिये BPM से निवेदन करते है तो हम सभी AVD असपता का व्यवहार करते हुये बात करते हैं तथा संतुष्टपूर्ण सब नहीं देते हैं।

अंत. महोदय जी से निवेदन है कि हमारा मानदेय भुगतान राशि हसे प्राप्त करवाने की कृपा करे।

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ स्थानीय इकाई

इनका कहना है

जानकारी व वास्तविक स्थिति जानने के लिए कॉल किया किंतु कॉल रिसीव नहीं किया

(सीएमएचओ दीपक निगवाल)

मेरे पास कोई प्रभार नहीं है न था ये सब जिला वाले देखते है इसके बारे में मै क्या बताऊं

(तिवारी मोरले बीपीएम)

हम लोगों ने अभी ज्ञापन दिया है किंतु इसका जल्दी निराकरण नहीं हुआ तो हम सभी बड़े अधिकारियों से इनकी जांच कराएंगे और बीपीएम तिवारी मोरले पर कारवाही करने की मांग करते हैं,कलेक्टर साहब से विन्रम आग्रह भी करते है कि mpw के कर्मचारी को बीपीएम का प्रभार से हटाना चाहते है।

Leave a Comment