भोपाल में खोजी पत्रकार संगठन का सम्मान समारोहनिष्पक्ष पत्रकारिता के लिए 70 से अधिक पत्रकार सम्मानित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मनीष राठौर:- राजधानी भोपाल स्थित एबीवीपी भवन में खोजी पत्रकार संगठन द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में TNP न्यूज़ से जुड़े 70 से अधिक पत्रकारों, जनसम्पर्क अधिकारियों एवं प्रेस फोटोग्राफरों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।बैतूल से TNP न्यूज़ के पत्रकार मोहम्मद अफसर, विक्की पारधी, मनीष राठौर एवं सुरेंद्र बावने को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्थानीय स्तर पर सक्रिय इन पत्रकारों के जमीनी कार्य, सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाने और जनता की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाने की भूमिका को सराहा गया।सम्मान समारोह का नेतृत्व खोजी पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने राजेंद्र सिंह जादौन के मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम में घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू जनजाति के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल बंजारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता अत्यंत आवश्यक है।

Accident News: स्कूल वैन और बोलेरो की भयंकर टक्कर में 6 वर्षीय मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत, कई बच्चे घायल

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे ही व्यवस्था को सही दिशा देने का काम करते हैं।समारोह के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी पत्रकारों के संघर्ष, उनकी मेहनत और समाज के प्रति उनके दायित्वों का उल्लेख करते हुए उन्हें लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। वक्ताओं ने कहा कि मैदान में रहकर खबरें जुटाने वाले पत्रकार अनेक चुनौतियों का सामना करते हैं, ऐसे में उनका सम्मान समाज की कृतज्ञता का प्रतीक है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों, मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में सभी सम्मानित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य तथा निरंतर सफलता की कामना की गई

Leave a Comment