नगर पालिका ने किराया जमा नही करने पर एक दुकान को किया सील, मचा दुकानदारों में हड़कंप
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर पालिका की लगातार गिरती आर्थिक स्थिति के तहत टैक्स तथा किराया वसूली को लेकर अब नपा सख्त नजर आ रही है। एक तरफ जहां जल कर नही भरने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं वहीं अब बसस्टेंड पर दुकानों का किराया लंबे समय से नही जमा करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील किया जा रहा है। शनिवार नगर पालिका अमले द्वारा बसस्टेंड की दुकानों का निरीक्षण कर लंबे समय से किराया जमा नही करने वाले दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी। इसके पूर्व पांच दुकानदारों को किराया जमा नही करने से दुकानें सील करने की सूचना दी जा चुकी थी। इसके बाद शनिवार कार्रवाई के भय से चार दुकानदारों द्वारा नगर पालिका को तत्काल किराया जमा कर दिया गया वहीं एक दुकानदार द्वारा किराया जमा नही करने पर दुकान को सील कर दिया गया। प्रभारी संतोष शिवहरे ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा लंबे समय से सूचना के बावजूद किराया जमा नही करने से अब नपा द्वारा सख्ती से किराया वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
Read Also: शिक्षकों द्वारा कल्याण कोष बनाकर किया जा रहा दिवंगत शिक्षकों के परिवारों का सहयोग
उन्होने बताया कि चार दुकानों से 1 लाख 25 हजार की वसूली की गई है वहीं जिस दुकानदार की दुकान सील की गई है उस पर लगभग 24 हजार रूपए किराया बाकि था जो जमा करने पर दुकान खोल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है कि 6 माह से अधिक किराया बाकि नही रखा जाएगा यदि इसके बावजूद कोई इससे अधिक अवधि का किराया बाकि रखता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की सख्त कार्रवाई को लेकर बसस्टेंड के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है तथा बड़ी संख्या में किराया जमा करने दुकानदार नगर पालिका कार्यालय पहुंच रहे हैं।

