Betul Ki khabar : नगर परिषद द्वारा लाखों की लागत से बनाये मोक्षधाम में सुविधाओं का अभाव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पोखरनी कौड़ीढाना के मोक्षधाम की नहीं होती साफ-सफाई, लोग परेशान

भैंसदेही (मनीष राठौर) : भैंसदेही नगर के पोखरनी हाई स्कूल के पास पूर्णा तट पर बना मोक्षधाम नगर परिषद की अनदेखी का शिकार है। यहां नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई जाती है। साफ-सफाई के अभाव में बड़ी-बड़ी घास उग गई है। जिसके कारण अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि नगर परिषद ने लाखों की लागत से मोक्षधाम तो बना दिया, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इस मोक्षधाम पर पोखरनी कौड़ीढाना में स्थित कुल वार्ड एक, दो, तीन, चार व पांच के वार्डवासी इस मोक्ष धाम पर आते हैं अतः मोक्षधाम की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी रहती है। बड़ी-बड़ी घास उग आई है। जिसके कारण जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। कई बार लोगों ने नगर परिषद से मोक्षधाम की साफ-सफाई को लेकर शिकायतें भी की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां अंतिम संस्कार के बाद पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। हैंडपंप बंद पड़ा है। अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद का पानी टैंकर बुलाना पड़ता है। भवन मे बैठक व्यवस्था पर भी कचरा पड़ा है। जिससे अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को खड़े ही रहना पड़ता है।

इनका कहना-
नगर परिषद भैंसदेही द्वारा पोखरनी, कौड़ीढाना के मोक्षधाम पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि नगर में कुल दो मोक्षधाम है जो की एक शिव मंदिर भैसदेही के पास स्थित जो पंचायत क्षेत्र में आता है वहां पर नगर परिषद द्वारा अत्यधिक मात्रा में विकास कार्य पौधारोपण सहित स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है मगर पोखरनी वाले मोक्ष धाम पर आज तक ना साफ सफाई की व्यवस्था की गई नाही पानी की व्यवस्था है नाहीं पौधारोपण किया गया है बड़े शर्म की बात है जबकि इस मोक्ष धाम पर पाच वार्ड के लोग अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए आते हैं।

राजेश सराटकर अधिवक्ता वार्ड क्रमांक 3

मुझे आपसे जानकारी मिली है मैं सफाई करने की व्यवस्था करवाता हूं।

ए आर सांवरे सीएमओ नगर परिषद भैंसदेही

Leave a Comment