Betul Ki Khabar – पुलिस ने 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किए थे वारंट

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

Betul Ki Khabar – बैतूल की आठनेर थाना पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान तीन सालों से फरार 10 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अदालतों में चल रहे केसों में पेशी पर हाजिर नहीं हो रहे थे।

टीआई आठनेर बबिता धुर्वे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से काम्बिंग गस्त के लिए निर्देश मिले थे। जिस पर थाना स्टाफ के साथ स्थायी वारंटियों की तलाश करने पर ऐसे दस वारंटी मिले जो तीन सालों से फरार चल रहे थे। उन्हे् गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया जाएगा। ये आरोपी अदालतों के सामने भी पेश नहीं हो रहे थे।

Read Also : Betul News Today – आदिवासी युवक की पिटाई करने वालो को किया जाये शीघ्र गिरफ्तार रामु टेकाम

पकड़े गए ये आरोपी – (Betul Ki Khabar)

(1) एकनाथ पिता मधु निवासी रगडगांव (2) अमरचद पिता जियालाल निवासी जामापाटी (3) राजेन्द्र पिता सुखचंद निवासी जामापाटी (4) मनोहर पिता सुन्दर बडोदे निवासी जामापाटी (5) संजय पिता देवीदास निवासी बाकुड (6) रविन्द्र झाडे निवासी भोपाल (7) कोटू उर्फ प्रवीण पिता नामदेव घोटे निवासी मांडवी (8) कमलनाथ पिता मुखचंद निवासी सूकी (9) कृष्णा पिता देलेराम निवासी ऐनखेड़ी (10) रमेश पिता रामू निवासी चारसी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment