Betul Ki Khabar – NSUI द्वारा कैंपस चलो अभियान के तहत महाविद्यालय में किया गया छात्र मांग पत्र वितरित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar :- शाहपुर बैतूल में कैम्पस चलो अभियान के तहत आयुष शुक्ला एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष बैतूल के नेतृत्व मे शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में कैंपस चलो अभियान के तहत छात्रों को छात्र माँग पत्र वितरित किए गए छात्रों को मांग पत्र की प्रमुख मांग छात्रों की स्कालरशिप समय पर ना आना छात्राओं के लिए अलग हॉस्टल निर्माण एब्स के छात्रों के हॉस्टल पेपर लीक पर कठोर क़ानून बना और छात्र संघ चुनाव चालू करवाना जैसी अनेको मांगो को छात्र छात्रों को अवगत करवाया कार्यक्रम मे देवांशु विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई करण बांस्कार टीम्पु साहिल गुप्ता मनीष विनाके विशाल पाल अजय विश्वकर्मा अजय काकोड़िया अनिकेत धुर्वे एवं एनएसयूआई साथी उपस्थित रहे l

Read Also : Betul News Today – क्षेत्र की नदियों से हो रहा लगातार अवैध रेत उत्खनन

Leave a Comment