Betul Ki Khabar – खेल दिवस पर हॉकी क़े जादूगर मेज़र ध्यानचंद का जन्‍मदिवस पर मनाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आमला :- खेल दिवस पर बचपन प्ले स्कूल आमला में 29 अगस्त को अकेडमि‌क हाईट्स पब्लिक शाला में हॉकी के लिजेंड मेजर ध्यानचंद जिन्हें हॉकी. का जादू‌गर भी कहा जाता है उनके जन्मदिन के अवसर पर शाला में खेल दिवस का आयोजन किया गया है। यह आयोजन शाला के चारों सदनो अचीवर्स,प्रोगेसर, मोटीवेटर और इनोवेटर सदनो में हुआ। यहां चारो सदनों के बीच कबड्डी का आयोजन किया गया। यह कबड्डी का मुकाबला बहुत ही रोचक रहा जिसमे जुनियर बाय टीम में इनोवेटर, हाऊस विजयी रहा। जुनियर गर्ल्स में मोटी वेटर हाउस सीनियर बायस में मोटीवेटर और गल्र्स में इनोवेटर हाउस कडे मुकाबले से विजयी रहा।इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों एवं सभी डायरेक्टर्स का योगदान रहा।

Read Also : Betul में जहर खाने से नवविवाहिता की मौत, जाने पूरा मामला

Leave a Comment