अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला चिचोली में बंटी वाडिवा का किया सम्मान

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

कोई भी काम मुश्किल नहीं होता केवल उसके लिए प्रयास करना जरूरी है : बंटी वाडिवा

Betul Ki Khabar / चिचोली :- टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जीतने वाले चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव असाड़ी के होनहार बंटी वाडिवा का चिचोली के अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला चिचोली में अधीक्षक सचिन राय के नेतृत्व में सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने फूल बरसाकर व शाल श्रीफल से स्वागत किया व श्री वाडिवा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम मुश्किल व आसान नहीं होता केवल उसके लिए प्रयास करना जरूरी है बच्चों को वाडिवा के द्वारा पढ़ाई की छोटी-छोटी बारीकियां भी बतलाई बच्चों ने भी उन्हें स्कूल में पढ़ाई के बारे में बताया जिसकी बंटी ने प्रशंसा की बच्चों के द्वारा प्रश्न भी पूछे गए जिसका कि वाड़ीवा ने सहजता से उत्तर दिए आश्रम के प्रांगण में अधीक्षक, श्री वाडिवा, बच्चों व स्टाफ के द्वारा पौधारोपण भी किया व अंत में अधीक्षक सचिन राय द्वारा आभार व्यक्त किया गया l

Read Also : पयुर्षण पर्व का आज छटवा दिवस

Leave a Comment