Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा माननीय प्राणेश कुमार प्राण प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के निर्देशन में दिनांक 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को तहसील न्यायालय भैंसदेही में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराकम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी प्रकरण ग्वाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल सबंधी प्रकरण (चोरी के मामलो को छोडकर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंध लाभों से संबंधित है. राजस्व प्रकरण, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकारण किया जावेगा। पक्षकारगण एवं आमजन से अपील है कि नेशनल लोक अदालत में अपन प्रकरणों का निराकरण कर लोक अदालत का लाभ उठाये।
Read Also : Betul Latest News – मेंढा जलाशय के पानी को लेकर किसानो मे आक्रोश