Betul Ki Khabar – पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में राठौर समाज ने सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही थाने में पदस्थ एक एएसआई द्वारा नागरिकों के साथ अभद्रता किये जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आम लोगों से अभद्रता करना उक्त एएसआई का शौक बन गया है। बावजूद इसके पुलिस अधिकारी मौन है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को सामने आया। जब उक्त पुलिस अधिकारी ने यहां राठौर समाज के अध्यक्ष आनंद राठौर के साथ ही अभद्रता कर दी। जिससे लोगों में नाराजगी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर एवं राठौर समाज के लोगों ने इकठ्ठे होकर एसपी के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य को सौंपा।

Read Also : संतुलित आहार शरीर के लिए आवश्यक – प्रो संगीता बामने

ज्ञापन में बताया कि आनंद राठौर जो कि राठौर समाज के अध्यक्ष है, वे समाज के ही दो व्यक्तियों के बीच विवाद होने की दशा में पुलिस से हस्तक्षेप करने की बात को लेकर पुलिस थाना पहुंचे थे, तब वहां मौजूद एएसआई अवधेश वर्मा जो कि अपनी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे, अपनी बात रखने के दौरान आनंद राठौर के साथ अपमानजनक व्यवहार किया और डाटते हुए भागने के लिए कहा। एएसआई ने कहा कि ऐसे कई अध्यक्ष यहां आते रहते है। मैं फालतू अध्यक्षों से बात नहीं करता हूं। बहरहाल पुलिस की ऐसी कार्यप्रणाली से जहां राठौर समाज में रोष है, वहीं नगर के अन्य लोगों में भी पुलिस को लेकर राय अच्छी नहीं आ रही है। यह तो केवल छोटा सा विवाद है, जबकि कई ऐसी बाते बीते कुछ दिनों में सामने आई है, जिसकी वजह से पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है।

Leave a Comment