3-4 साल में ही प्रधानमंत्री सडक़ ने तोड़ा दम, जगह-जगह हुए गड्ढे
Betul Ki Khabar / आमला :- प्रधानमंत्री सडक़ गड्ढों में तब्दील होते जा रही है। कई स्थानों पर सडक़ नीचे की ओर धंस गई है। जिसमें बारिश का पानी जमा हो रहा है और सडक़ भी खराब हो रही है। इधर वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वह अलग, बावजूद सडक़ की मरम्मत को लेकर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर देवगांव से जंबाड़ा सडक़ पर, करीब 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बनी इस सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गये है, जबकि यह सडक़ 3 से 4 साल पहले ही बनी है। ग्रामीण भोजराज चन्देलकर ने बताया कि बारिश और वाहनों के लगातार आवागमन से सडक पर गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है और सडके बदहाल होती जा रही है। रात के समय वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ जाती है। जब अचानक गड्ढा सामने आने से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है और चालक गिरकर चोटिल हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ की स्थिति से कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन सडक़ की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे सडक़ दिनोंदिन खराब होते जा रही है।
बारिश, ऊपर से जगह-जगह गड्ढे, चलना मुश्किल …
देवगांव से जंबाड़ा तक करीब 4 किमी की आवागमन के लिए यह एकमात्र सडक़ है। जिस पर रोजाना सैकड़ों ग्रामीण आना-जाना करते है। दिन में तो वाहन चालक जैसे-तैसे सडक के गड्ढों से बच भी जाते है, किन्तु रात्रि में गड्ढे नजर नहीं आने से कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। ग्रामीण भोजराज चन्देलकर ने बताया कि सडक़ पर बड़े-बड़े और गहरे गड्ढे हो गये है या गिट्टी निकल आई है। जिस पर वाहन चलाते समय चालक जरा भी लापरवाही की तो वह दुर्घटना का शिकार बन रहा है। ग्रामीणों ने खस्ताहाल सडक की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
Read Also : Betul Ki Khabar – पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में राठौर समाज ने सौंपा ज्ञापन
विभाग का ध्यान नहीं, बढ़ रही दुर्घटनाएं …
सडक़ की खराब हालत को लेकर अधिकारी बेपरवाह बने हुए है। अधिकारियों के ध्यान नहीं देने से करोड़ों की लागत से बनी सडक़ दिनोंदिन खराब होते जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ कुछ स्थानों पर अंदर की तरफ धंस गई है। जिससे बारिश का पानी पूरी तरह निकल नहीं पा रहा है। लंबे समय तक पानी थमने के कारण सडक़ का डामर भी उखडऩे लगा है। मरम्मत के अभाव में सडक खस्ताहाल तो हो ही रही है, साथ ही दुर्घटनाओं का सबब बन रही है। वाहन चालक सडक पर बने गड्ढों से बचने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे है। गड्ढों के वजह से वाहनों के टकराने की भी घटनाएं अक्सर सडक पर देखी जा रही है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी में लाया गया है जल्द ही सड़क का निरीक्षण कगया जायगा। गड्डो की मरम्मत कराई जाएगी।
राजेश जैन जिला प्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना बैतूल