Betul Ki Khabar / चिचोली :- लगातार रेत उत्खनन पर हो रही शिकायत के बाद खनिज विभाग ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर पुलीस थाने चिचोली मे खड़ा करवाया है l क्षेत्र से लगातार हो रहे रेत उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जहां रेत माफियाओं द्वारा एनजीटी की रोग के बावजूद भी रेत उत्खनन करने में लगे हैं यह कहना लाजमी होगा कि रेत माफिया नियम कायदों को जेब में ताक पर रख कर अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने में लगे हैं बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर पाते। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली में रेत परिवहन के मामले में आरटीओ विभाग में कृषि के नाम से दर्ज ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत परिवहन किया जाता है जिन ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत परिवहन किया जाता है उनमें ट्रैक्टर में नंबर भी नहीं लिखा होता है
खनिज अधिकारी बी के नागवंशी ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर चिचोली थाने में खड़ा कराया है एक ट्रैक्टर चिचोली मालीपुरा की है मंजीराढाना की है
Read Also : पूर्व विधायक धरमू सिंह एवं निलय डागा के नेतृत्व में सोपे ज्ञापन