Betul Ki Khabar – किसान संघ ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आमला :- किसान संघ ने रैली निकालकर अपनी प्रमुख मांगो को लेकर एसडीएम शेलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम खानापुर में आमला के आवारा जानवर लोगो द्वारा ग्राम के तरफ भगा दिया जाता है जिसके कारण किसानों के फसलो को नुकसान हो रहा है जिसके कारण किसान परेसान है। जिसपर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।वही श्री जुगल किशोर पुण्डे जी के खेत में 63 केव्ही का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर पास हुआ है जो कि अभी तक नहीं लगा है। एव झिरिखापा डैम की नहर जो कि सिमेंटेड हुई है देवठान सेमरिया नांदपुर के लिए पर अभी तक टेक तक पानी नहीं पहुंचा है। मेन रोड कनौजिया में (बस स्टैंड) गणपति जी पुण्डे के घर तक करीब 5 से 7 बिजली पोल की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी समस्या दूर हो सके। एवं तोरणवाड़ा से कनौजिया से नांदिखेडा को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाए। आवरिया से ठानी होते हुये बेलोंड मार्ग को प्रधान मंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाये।

विजली की समस्या जस की तस…

किसानों ने ज्ञापन में बताया कु क्षमता से अधिक भार वाले ट्रांसफार्मरों पर आवश्यकता अनुसार क्षमता वृद्धि की जाए,
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में पर्याप्त फंड उपलब्ध कराया जाए। अतिरिक्ति ट्रांसफार्मर लगाए जाऐं। किसानो से स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन लेने हेतु अधिकतम राशि रू. 500/- ली जाए। कृषि पम्प पर लगाने वाले कैपेसिटर सरचार्ज की राशि कम्पनी को न दी जाकर किसानों के खाते में डाली जाए जिससे किसान स्वयं कैपेसिंटर लगवा सके। एव जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटों में बदले जाएँ, वितरण केन्द्रों पर ट्रांसफार्मर बैंक बनाए जाएँ। ग्राम के बाहर बने टोले मजोरे (पांच घर) की आबादी है वहां पर भी 24 घंटे की लाईट दी जाए। प्रदेश में अनेक किसानों की कृषि पम्प की बिना जॉच किए भार वृद्धि कर दी गई है,

Rerad Also : नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत मोहल्ला सभा का किया आयोजन

फसल का मूल्य लागत के आधार पर लागू किया जाए…

लागत के आधार पर लाभकारी फसल का मूल्य को लागू कर इसको दिलाना सुनिश्चित करें। एवं प्रदेश में गन्ना नीति बनाई जाकर गन्ने का मूल्य घोषित हो । ओर गन्ने पर प्रतिकुन्टल 50 रूपये के हिसाब से बोनस राशि प्रदान की जाये ।कृषि को रोजगार ग्यारंटी योजना से जोड़ा जाये । किसान संम्मान निधी की राशी को बढाकर 25 हजार रूपये हेक्टे. के हिसाब से दी जाये। सरकार सभी फसलों की खरीदी की ग्यारंटी सुनिश्चत करें। एवं जंगली जानवरो सुवर, निलगाय आदि द्वारा नुकसान की फसल का मुआवजा किसान को दिया जाएँ ओर सभी प्रकार के कृषि जिन्सों पर जीएसटी समाप्त हो । मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना, अति शीघ्र चालु की जाये। मुख्य मंत्री खेत सडक योजना एवं बलराम तालाब योजना पुनः अति शीघ्र चालु की जाये। मध्यप्रदेश सोयाबीन उत्पादक राज्य है लागत के अनुपात में सोयाबीन का समर्थन मूल्य बहुत कम वादे के मुताबीत गेहु 2700/- रूपये, मक्का 3000/- रूपये, धान 3100/- रूपये किवंटल खरीदा जाये । भारतीय गौवंश को बढ़ावा देने हेतू पालक किसान को प्रति गाय (अनुदान) प्रोत्साहन राशि दि जाए गाय का दुध गणवंता के आधार पर 100 /- रूपय प्रति लिटर खरीदा जाये । मिट्टी परीक्षण केन्द्र भवन लगभग 5 वर्ष पूर्व का बनकर तैयार है उसे तत्काल चालु किया जाये (14) अनुविभागीय कार्यालय 1 वर्ष पूर्व आमला में चालु हो चूका है पर उसमें कार्यालय की व्यवस्था ना कार्यालय भवन निर्माण किया जाये । इस मौके पर सैकड़ो की संखया में किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment