Betul Ki Khabar – बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ त्रैमासिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 9वी के विद्यार्थियों को बांट दिए एक जैसे प्रश्न पत्र

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

दामजीपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल का मामला, गलती सामने आते बदले गए प्रश्न

Betul Ki Khabar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- जिले का दामजीपुरा वैसे भी सुर्खियों में रहता है अब एक ताजा मामला ऐसा है जिसमें भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया। बुधवार 18 सितंबर को कक्षा नवी एवं दसवीं कक्षा के परीक्षाओं में एक जैसे प्रश्न पत्र देने का मामला सामने आया हालांकि जैसे ही गलती का एहसास हुआ बच्चों से प्रश्न पत्र वापस लेकर अलग प्रश्न देकर परीक्षा ली गई।जिम्मेदार में इस बड़ी त्रुटि को मानवीय भूल बता रहे है पर यहां सवाल यह है कि यही स्थिति यदि बोर्ड कक्षा के वार्षिक एग्जाम में होती तो बच्चे का कितना वक्त जाया होता और मानसिक रूप से बच्चे परेशान होते वह अलग। दामजीपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के अलावा आठनेर क्षेत्र में भी इसी तरह की चूक होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

Read Also : Betul News Today – बिजली लाइन सुधारते समय युवक को लगा करंट, झुलसा

यह है पूरा मामला
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामजीपुरा में कक्षा नवी एवं दसवीं कक्षा के त्रैमासिक एग्जाम चल रहे हैं। बुधवार को जब बच्चे प्रश्न पत्र देने पहुंचे तो प्रश्न पत्र देखकर ही भौचक रह गए ।दरअसल कक्षा 9वी और दसवीं दोनों ही कक्षाओं के बच्चों को वितरित किए गए प्रश्न पत्र कक्षाएं तो अलग अलग थी लेकिन प्रश्न एक से थे काफी बच्चे असमंजस में थे क्योंकि कोर्स के बाहर के प्रश्न आने की वजह से वह प्रश्न पत्र हल नहीं कर पा रहे थे। इस संबंध में जब परीक्षक सहित अन्य स्टाफ को भनक लगी तो तत्काल ही सभी बच्चों से प्रश्न पत्र वापस लिए गए हालांकि कुछ बच्चे प्रश्न पत्र अपने साथ लेकर घर भी लौटे जिन्होंने घर पहुंच कर बताया कि प्रश्न पत्र हल नहीं कर पाए हैं शुक्र है यह त्रैमासिक परीक्षा थी और समय रहते प्रबंधन ने अपनी गलती को सुधार भी लिया। लेकिन सवाल यह है कि शिक्षा के क्षेत्र में जब इस तरह की धांधली हो रही है और जिम्मेदार महकमा यदि यह कहे कि यह छोटी सी चूक थी कोई वार्षिक परीक्षा नही ।जो चूक हुई उसे सुधार लिया गया है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैतूल जिले का शिक्षा तंत्र किस ढर्रे पर चल रहा है

Leave a Comment