Betul Ki Khabar (विपुल राठौर) :- सरकार द्वारा जारी किए गए नए कानून , के बारे में बैतूल जिले की टप्पा तहसील झल्लार ,में थाना स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन झल्लार में हुआ, जिसमे झल्लार थाना प्रभारी श्री मनोज उईके तथा थाना स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी किए गए 3 कानून और धाराओं के बारे में संक्षिप्त में बताया गया। जिसमे भारतीय न्याय सहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा सहायता तथा भारतीय सहयता अधिनियम तथा समस्त धाराओं के बारे में बता गया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत झल्लार सरपंच श्री मनीष नरवरे, सचिव देवेंद्र सोनी, सहायक सचिव गौरीशंकर, बबलू महाले, निलेश सिंह ठाकुर, अजय राठौर, रमेश सोनी, विजय साहू, नरेंद्र कनाथे, राजेश हुडडर , सायबु, दिनेश राठौर, दिनेश प्रजापति, कल्लू सातघोड़े, राजकुमार साहू, राकेश साहू, राकेश आर्य, बंटी डोंगरे & समस्त ग्रामीण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल स्टाफ सहित पत्रकार अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़िए : BETUL NEWS – अमानक मक्का बीज को लेकर कांग्रेस ने कृषि विभाग पर लगाए आरोप