थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित आदिवासी युवक के साथ पक्ष महत्वपूर्ण कार्यवाही करने पर संगठन के लोगों ने किया विरोध थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग
Betul Ki Khabar / चिचोली – पुलीस प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज जयस संगठन भीम सेना द्वारा शुक्रवार को चिचोली बंद का आवाहन कर विरोध प्रदर्शन ,नारेबाजी कर थाने का घेराव किया l जय स्तंभ चौक से लेकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर बाजार चौक स्थित थाना परिसर तक बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता रैली थाने तक पहुंचे । यहां कई घटो धरने पर बैठने के बाद पुलिस डी एस पी और एस डी एम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ l आदिवासी युवक के साथ और सामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्यवाही एवं थाना प्रभारी के पक्षपात पूर्ण रवैया को लेकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जयस के जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे ने राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एंव एस डी एम आर के कहार को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि 30 जून दिन रविवार को बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के खापा सोनपुर के समीप पिंटू ढाबे पर मिस्त्री का काम करने वाले राकेश भलावी पर चिचोली क्षेत्र के कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा कांच का गिलास को हथियार बनाकर जान से करने का प्रयास किया गया पीड़ित पक्ष पर चिचोली थाना प्रभारी द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कर पीडीत पर भी मामला दर्ज कर लिया है आदिवासी युवक के साथ भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को लेकर जयस संगठन ने नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया चिचोली बंद कर नगर में विरोध प्रदर्शन किया l लगातार बारिश के बाद भी संगठन के लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हो कर नारेबाजी करते दिखाई दिए l
यह भी पढ़िए : Betul News – जय किशोर मिश्रा बने शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की जनभागीदारी समिति के सदस्य
संगठन की यह मांग
- 1 . दिनांक 30.06.2024 को आदिवासी मजदूर राकेश भलावी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर धारा 452 की कार्यवाही किये जाने तथा जान से मारने के प्रयास के विरूद्ध धारा 307 की कार्यवाही किया जावे ।
- आदिवासी पीड़ित राकेश भलावी पर जो द्वेषपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी हरिओर पटेल द्वारा की गई है उस पुलिस प्राथमिकी (FIR) को तत्काल रद्द किया जावे।
- हरिओम पटेल थाना प्रभारी चिचोली द्वारा अपने पदीय दायित्वों का दुरूपयोग कर आरोपियों के साथ देने तथा कुटिल कार्यवाही किये जाने को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की कार्यवाही की जावे l
- राकेश भलावी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध तत्काल 24 घंटे के भीतर उचित कार्यवाही करने तथा पुलिस प्राथमिकताः दर्ज किया जावे।
- क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब की बिक्री पर भी तत्काल रोक लगाई जाकर उचित कार्यवाही किया जावे।
उपरोक्त दर्शित मांगो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में जयस,भीम सेना एवं अन्य समस्त सामाजिक संगठनों के साथ जिला संरक्षक राजा धुर्वे जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे उपाध्यक्ष ऋतिक परते प्रदेश संयोजक सुनील करोचे जिला प्रवक्ता डोमा सिंह कुमरे जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र इरपाचे , दिलीप पंद्राम,सोनु धुर्वे ,सोनु मासोदकर , पंकज अतुलकर सुरेंद्र कुमरे पवन परते ,नोमेश शाह सहित संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे l
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरे समय डीएसपी कमला जोशी , एसडीएम राजू कहार तहसीलदार प्रदीप तिवारी तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा