हंस नगर में जलभराव से हाल बेहाल नाली की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुसा, वार्डवासी नाराज

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर के पारेगांव रोड हंस नगर क्षेत्र में इन दिनों बारिश का पानी लोगों की परेशानियों का कारण बन गया है। नाली की समय पर सफाई नहीं होने से मुख्य सड़क की नाली चोक हो चुकी है, जिससे भारी बारिश के दौरान पानी की निकासी पूरी तरह से बाधित हो गई है। परिणामस्वरूप गलियों और घरों में पानी भरने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत उन्होंने नगर परिषद में कई बार की है। लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन देकर टाल दिया गया। नतीजा यह हुआ कि अब बारिश का पानी सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है। इससे घरों का सामान खराब हो रहा है, और साथ ही गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न होने लगी हैं। रहवासियों के अनुसार, गंदे पानी के भराव के कारण मोहल्ले में मच्छरों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का खतरा बना हुआ है। डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर लोगों को सता रहा है। इसके अलावा गलियों में जमा कीचड़ और गंदगी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

Bus Accident Update: प्रभारी मंत्री बोले मुलताई में ट्रामा सेंटर खुलवाने का होगा प्रयास

स्थानीय लोग बोले जिम्मेदार प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली वार्डवासियों का आरोप है कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी बार-बार शिकायत करने के बावजूद मौके पर न तो पहुंचे और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया। लोगों का कहना है कि जब तक किसी बड़े हादसे की खबर नहीं आती, तब तक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सक्रिय नहीं होते।

नाली की हालत बेहद खराब
सड़क के दोनों ओर बनी नालियां पूरी तरह से कचरे और गंदगी से भरी पड़ी हैं। महीनों से सफाई नहीं होने के कारण इनमें पानी रुक जाता है और वह धीरे-धीरे सड़कों पर फैलने लगता है। पानी का यही बहाव घरों की दीवारों तक पहुंचकर घरों में घुस जाता है।

Leave a Comment