ताप्ती तटों को हरा भरा बनाने का संकल्प, डोहलन में पौधारोपण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

जगह जगह ताप्ती उपवन की स्थापना

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ताप्ती तट को हरियाली युक्त बनाने के संकल्प को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रीन मुलताई समिति द्वारा ग्राम सांडिया, चन्दोरा, मीरापुर, बाड़ेगाव के बाद रविवार ग्राम डोहलन में ताप्ती उपवन की स्थापना की गई । जिसके तहत आज नीम, पीपल, लक्ष्मी तरु, सतपर्णी, गुलमोहर, बड़, करंजी सहित अन्य प्रजाति के 51 पौधे रोपे गए। पूर्व इंजिनियर आर सी गवहाड़े, सुरेश गवहाड़े, वासुदेव झोड़, प्रकाश अनेराव, नवीन झोड़, संजय मसोतकर, यमन झोड़ व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित ग्रामीणों ने ताप्ती तटों पर वर्ष भर पौधे पालन व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। मुलताई से राजू पाटनकर, एम के वर्मा, आर के मालवीय, पवन पाठेकर, अतुल बारंगे अजय, सौरभ राजपूत एवं लीलाधर चढ़ोकार ने पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई। ग्रीन मुलताई के आरके मालवीय ने बताया कि डोहलन में ताप्ती तट को हरियाली से आच्छादित करने के लिए सतत पौधारोपण किया जा रहा है जिसके तहत रमेश गवहाड़े एवं ग्रामवासियों के द्वारा पौधारोपण एवं उन्हें सुरक्षित बड़ा करने के रूपरेखा बनाई गई।

Crime News: धोखाधड़ी के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment