निर्माण में ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी, उपयंत्री बोले की जाएगी कार्यवाही
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में नवनिर्मित सांदीपनि सीएम राईज स्कूल की बाऊंड्रीवाल का निर्माण नगर पालिका सड़क की सीमा में किया जा रहा है। पूरे मामले में पूर्व में भी नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा निर्माण पर आपत्ति उठाई गई थी इसके बावजूद ठेकेदार के द्वारा बाऊंड्रीवाल का निर्माण सड़क सीमा में किया जा रहा है जिससे भविष्य में आवागमन में समस्या खड़ी हो सकती है। इस संवन्ध में नगर पालिका के उपयंत्री महेश त्रिवेदी ने बताया कि उक्त स्थल का निरीक्षण कर ठेकदार को स्कूल सीमा में निर्माण करने का कहा गया था इसके बावजूद यदि नगर पालिका की सड़क सीमा में बाऊंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है तो ठेकेदार के खिलाफ नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि सांदीपनि सीएम राईज स्कूल निर्माण में पहले से ही ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में ठेकेदार द्वारा सड़क सीमा में किए जा रहे निर्माण के दौरान नगर पालिका का चेंबर तोड़ दिया गया था जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा कार्य रुकवाया गया था। इधर बाऊंड्रीवाल का निर्माण सतत किया जा रहा है जिसके लिए फिर नगर पालिका की सड़क सीमा में गड्ढे खोदकर दीवार का निर्माण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में भविष्य में उक्त मार्ग पर समस्या खड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि उक्त मार्ग पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों के बंगले स्थित हैं इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा घड़ल्ले से सड़क सीमा में बाऊंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है।
Betul Samachar: वनग्राम मे पीढीयो से निवासरत आदिवासियों को बेदखल करने का भय
मार्ग का सीमांकन कराना आवश्यक
स्कूल निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा पहले से ही सड़क सीमा में बाऊंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में नपाध्यक्ष की शिकायत पर आरआई सहित राजस्व अमला भी मौके पर पहुंचा था। जिसके बाद ठेकेदार को स्कूल सीमा में बाऊंड्रीवाल निर्माण के निर्देश दिए गए थे इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा सड़क सीमा में पुनः निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए सड़क का सीमांकन किया जाना आवश्यक हो गया है। पूर्व में भी सड़क का विधिवत सीमांकन नहीं होने से ठेकेदार द्वारा मनमानीं से बाऊंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है ऐसी स्थिति में आगे विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।
नपाध्यक्ष बोली काम नहीं होने देंगे
पूरे मामले में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि पूर्व में भी ठेकेदार द्वारा मनमजों से कार्य किया जा रहा था जिसके रूकवाया गया था। इसके बाद पुनः ठेकेदार द्वारा सड़क सीमा में वाल का निर्माण किया जा रहा है। इसका निरीक्षण करने के उपरांत कार्य रूकवाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ठेकेदार द्वारा निर्माण के दौरान नगर पालिका का चेंबर तोड़ दिया गया था इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उपयंत्री के साथ राजस्व अमले के माध्यम से सड़क का सीमांकन करने के उपरांत यदि सड़क सीमा में निर्माण पाया गया तो निर्माण तुड़वाकर नगर पालिका द्वारा जुर्माना भी वसूला जाएगा।