Betul Ki Taja Khabar: मुलताई से खाटूधाम के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का दल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी से श्रृद्धालुओं का एक दल खाटू श्याम बाबा के दर्शनार्थ खाटू रवाना हुआ है। बुधवार ताप्ती तट पर विधि विधान से पूजन उपरांत दल रवाना हुआ। इस दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर खाटू श्याम बाबा के दर्शन हेतु रवाना हो रहे श्रद्धालुओं को विदाई दी। इस धार्मिक यात्रा की तैयारियों में श्याम सेवा समिति, सामाजिक संगठनों एवं महिला मंडलों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। नगर में यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा से पूर्व श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना की गई और तत्पश्चात मां ताप्ती मंदिर में भी दर्शन कर पुण्य लाभ लिया गया। इसके पश्चात खाटू धाम के लिए श्रद्धालु रवाना हुए। अधिकांश श्रद्धालु पहली बार खाटू जा रहे हैं, जिसके चलते उनमें विशेष उत्साह देखने को मिला। बुधवार को मुलताई से श्रद्धालुओं का अब तक का सबसे बड़ा जत्था खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु रवाना हुआ।

BETUL NEWS: जिला स्तरीय मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

इस यात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं। पहले ये सभी श्रद्धालु बसों से बैतूल जाएंगे, जहाँ से ट्रेन के माध्यम से राजस्थान स्थित खाटू पहुंचेंगे। यात्रा का नेतृत्व पंडित युगल किशोर शर्मा, शिवानी शिवहरे, विजय शुक्ला, आशा शुक्ला, नीतू परमार एवं बंटी शिवहरे कर रहे हैं। श्रद्धालु 19 जुलाई को खाटू नगरी में श्री श्याम बाबा के दर्शन करेंगे और भजन-कीर्तन के साथ देश व क्षेत्र की सुख-शांति की कामना करेंगे।

Leave a Comment