Betul Ki Taja Khabar/चिचोली । सूर्यपुत्री मां ताप्ती के घोघरा से छोटे महादेव भोपाली के लिए कांवड़ियों का जत्था हर हर महादेव बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुआ श्री तप श्री बोल बम धार्मिक सेवा मंडल चिचोली के तत्वाधान में पैदल कावड यात्रा की यह 24 वी पदयात्रा है इस यात्रा में लगभग तीन सौ से अधिक श्रद्धालुओ शामिल है l घोघरा ताप्ती घाट से कांवडियो ने मां ताप्ती का विधिवत पूजन किया इसके पश्चात कावडियो ने कावड मे ताप्ती नदी से पवित्र जल भरकर कांवडियो का जत्था भोपाली के लिए रवाना हुआ यह यात्रा 24 वर्ष में 16 जुलाई बुधवार को प्रारंभ होकर 21 जुलाई एकादशी तिथि में शुभ मुहूर्त में भोपाली स्थित महादेव मंदिर मे बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक करेंगे पैदल कावड यात्रा मे 300 से अधिक कावड़िए शामिल है इसी साथ साथ तप श्री बाबा पालकी यात्रा साथ मे चल रही है यह पदयात्रा घोघरा घाट नांदा ,भीमपुर आदर्श धनोरा सिपलाई, चिचोली जोगली, देवगांव, हिवरखेड़ी, होकर भरूस ,बैतूल , हनुमानडोल ,रानीपुर होकर, छोटा महादेव पहुंचेंगे यहां 21 जुलाई सावन सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करगे।
Betul Local News: राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किए केरपानी में दर्शन