स्थानीय जन समस्याओं के निराकरण हेतु चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक गुरुवार स्थानीय तापी भवन के नाना देशमुख सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुलताई नगर की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर डॉ. कृष्णा धोटे एवं कृष्णा गायकवाड़ को तहसील अध्यक्ष घोषित किया गया। नगर अध्यक्ष पद पर मनोज उइके व उपाध्यक्ष के रूप में अशोक पवार तथा राजेश्वर बुआड़े को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। बैठक में सचिव विष्णु पवार, दीपक देशमुख, कोषाध्यक्ष राकेश भुजाड़े एवं नगर मीडिया प्रभारी के रूप में राजेश पाल को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं जन समस्याओं के निराकरण हेतु चरणबद्ध तरीके से ज्ञापन, आवेदन आदि के माध्यम से आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य रूप से सहारा इंडिया से भुगतान दिलवाने के लिए मांग पत्र विधि आयाम प्रमुख को सौंपने की कार्रवाई की गई। बैठक का आयोजन मुख्य रूप से भोपाल से पधारे ग्राहक पंचायत के विधि आयाम के प्रांत प्रमुख हरिद्वार एवं बैतूल से मुलताई तहसील प्रभारी व जिला पर्यावरण आयाम के सह प्रमुख दिनेश लिल्हारे तथा जिला उपाध्यक्ष ललित महतकर की उपस्थिति में किया गया।
Betul News Today: कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल