250 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। विकासखंड स्तर की 14, 17 एवं 19 वर्षीय बालक-बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को वी.आई.पी. स्कूल मुलताई में किया गया। इस अवसर पर विकासखंड खेल अधिकारी महेश खत्री एवं वी.आई.पी. स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नीतू शर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में वी.आई.पी. स्कूल, न्यू कॉर्मल स्कूल, कोरोला पब्लिक स्कूल, शासकीय माध्यमिक शाला परसठानी, आर.डी. पब्लिक स्कूल, गुरुकुल स्कूल, पोदार स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, शा. हायर सेकेंडरी स्कूल जौलखेड़ा सहित विभिन्न विद्यालयों के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन वी.आई.पी. स्कूल के खेल शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया। साथ ही तुषार उदासी, नारायण निरापुरे, खेल शिक्षिका कल्याणी नरवरे, खुशबू बुवाड़े, तथा शिक्षिका खुशबू सागरे का सहयोग सराहनीय रहा।
BLO का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नफोटो 4 प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी 14 वर्ष आयु वर्ग: वी.आई.पी. निहाल काले, अंशुल, हरीश साबले, सोहन खंडेलवाल, विवान रघुवंशी, देव रघुवंशी, आदि मालवीय, राज शिवहरे, माधव खंडेलवाल, रियांश बोदखे, रेयान शिवहरे, सदाशिव बेले पोदार स्कूल से मान खुराना, लावेन्द्र सिंह ठाकुर 17 वर्ष आयु वर्ग प्रफुल पवार, हार्दिक चौरसिया, पृथ्वीराज ठाकुर, अर्णव, नयन यदुवंश, गौतम जगदेव, भूपेंद्र सिंह, हर्षित पाटिल, हिमांक राठौर, वीर चंदेल आयुष, उमंग बरडे, गौरव कवड़कर जौलखेड़ा से: नैतिक परिहार, अनुज चौधरी, संस्कार चौधरी 19 वर्ष आयु वर्ग: अभिषेक कसरादे, योगेश पाल, शिवम, अभिनव बगैले, प्रतीक पांढेकर सुजल लिखितकर, ओम पौनिकर, विजय पवार, पियूष राजपूत, शेख रज़ा ने भाग लिया चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मुलताई विकासखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।