Betul Ki Taja Khabar- खेत में पोल काटते समय करंट लगने से दो लोग घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्राम भिलाई में रविवार शाम खेत में लोहे का पोल काटते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। घायलों के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उपचार किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिलाई निवासी श्याम किशोर बोबड़े 35 वर्ष अपने भतीजे अभिषेक बोबड़े 23 वर्ष के साथ खेत में कई वर्षों से खड़े एक लोहे के पोल को हटाने के लिए काट रहे थे। इस दौरान वह पोल अचानक 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया। जैसे ही पोल बिजली की लाइन से टकराया, उसमें करंट का प्रवाह हो गया और दोनों को जोरदार झटका लगा, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। घायल अभिषेक ने बताया कि हादसे के समय अचानक जोरदार करंट लगा और वे दोनों दूर जा गिरे। घटना के बाद दोनों को तत्काल उपचार के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ घायलों का उपचार किया गया।

महाकाल बाबा की सवारी में लगे बम बम भोले के जयकारे

Leave a Comment