गायत्री परिवार ने की पूर्वजों के नाम एक पौधा लगाने की अपील
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई । पर्यावरण संरक्षण के लिए गायत्री परिवार निरंतर पौधारोपण करने जन जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी निमित निरंतर पौधा रोपण करने एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम,जन्म दिवस,विवाह दिवस पर पौधा भेंट कर पौधा रोपण करने हेतु प्रेरित किया जाता हैं । एक पौधा पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गायत्री परिवार के पूर्व विधायक डॉ पी आर बोड़खे,श्यामराव बारस्कर, सम्पत राव धोटे,नारायण देशमुख,उत्तम गायकवाड,रविशंकर पारखे भाऊराव पाटणकर ,राजू पाटणकर सहित परिजनों ने स्व अंजनी बाई कावड़कर की स्मृति में उनके पुत्रों विश्वनाथ कवड़कर,जगन्नाथ कवड़कर रूपराव कवड़कर,सुभाष कवड़कर,राजेश कवड़कर को आम के पांच पौधे भेंट कर उन्हें पाल पोस कर बड़ा करने का संकल्प दिलाया।
शतरंज प्रतियोगिता में शामिल हुए 5 विकासखंड के विद्यार्थी
साथ ही गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा उपस्थित परिजनों को पौधे एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक आम आदमी अपने पूरे जीवन भर में कम से कम 5 पेड़ो को लकड़ियों का उपयोग करता और मरने के पश्चात भी एक पेड़ की लकड़ी का उपयोग दाह संस्कार में उपयोग करना पड़ता है, इस प्रकार 5 से 7 पेड़ो की लकड़ियों का उपयोग हम अपने जीवन में करते है । इसलिए इस पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने,हेतु अपने पूर्वजों की स्मृति में,अपने जन्म दिवस, विवाह दिवस के अवसरो पर कम से कम एक पौधा लगा कर उसे बड़ा करना चाहिए। अपने पूर्वजों की स्मृति में एक पौधा लगाने का हमें संकल्प लेकर पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन को बनाए रखना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होती हैं l