Betul Ki Taja Khabar/मुलताई – ग्राम हतनापुर में हॉर्टिफ्रुट आईजी बेरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्राम की महिलाओं और युवा लड़कियों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में ग्राम सरपंच कीर्ति गाडरे विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने शिविर के संचालन में सक्रिय सहयोग देते हुए महिलाओं और लड़कियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कंपनी के प्रबंधक राकेश ढोडरे, कर्मचारी किरण पोकले, मोहन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने शिविर के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं और युवतियों की नियमित स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक सलाह एवं उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती गाडरे ने कहा कि, “ग्राम की महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य की देखभाल बेहद आवश्यक है, और ऐसे शिविर गांव के लिए एक सकारात्मक पहल हैं।” स्वास्थ्य जांच शिविर से न केवल ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हुईं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा भी मिली। ग्रामवासियों ने कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
जिले की प्रतिभाशाली छात्रा साक्षी माथनकर का 11,000 रुपये की राशि और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान