शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर जयघोष से गूंजा लालावाड़ी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/आमला– अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर ग्राम लालावाड़ी देशभक्ति के जयघोष से गूंज उठा। “शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर रहें” के नारों के बीच गांव में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत लालावाड़ी एवं गीता जयंती उत्सव समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच नीतू रविन्द्र धोटे ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे। अतिथियों ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा, “चंद्रशेखर आजाद न केवल एक महान क्रांतिकारी थे, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं को प्रेरित करने वाले नेतृत्वकर्ता भी थे।” वहीं सरपंच नीतू धोटे ने कहा कि आजाद जी का यह नारा – “मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वाधीनता है, और मैं अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहूंगा” आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है। 50 वर्षों से ग्राम का गौरव बनी है आजाद जी की प्रतिमा ग्रामवासियों ने बताया कि करीब 50 वर्ष पहले गांव में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित की गई थी। ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिमा स्थल पर बाउंड्रीवाल निर्माण एवं पौधारोपण कर इसे संरक्षित किया गया है। समय-समय पर यहां देशभक्ति से जुड़े आयोजन होते रहते हैं। इस अवसर पर गीता जयंती उत्सव समिति के जितेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया l

Betul Ki Khabar: चिचोली मंडल के लिए और भी है सशक्त दावेदार-

Leave a Comment