पानी उबालकर पिए: डॉक्टर सचिन आहतकर
Betul Ki Taja Khabar/आठनेर। विकासखंड आठनेर के उप स्वास्थ्य केंद्र पानबेहरा के अंतर्गत ग्राम सेरीढाना में उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन कुमार आहतकर द्वारा खंड स्तरीय दल के साथ उक्त ग्राम में घर-घर भ्रमण कर मरीजों का उपचार किया गया वर्तमान में ग्राम में स्थिति सामान्य है खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सी एच ओ एवं ए एन एम तथा सेक्टर सुपरवाइजर,आशा कार्यकर्ता को उक्त ग्राम में प्रति दिवस भ्रमण कर मरीजों का उपचार कर रिपोर्ट कार्यालय में देने हेतु निर्देशित किया l
BETUL NEWS TODAY: छात्र/छात्राओं के भविष्य को लेकर शिक्षा विभाग अत्यंत लापरवाह
डॉ सचिन आहतकर खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से कहा गया है की मौसम को देखते हुए पानी उबाल कर पिए और हरी साग सब्जी खाने से बचे एवं ऐसा कुछ लगे तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें शुद्ध एवं सात्विक भोजन करें किसी भी प्रकार की हरी साग सब्जी भाजी आदि न खाए जिससे सेहत खराब ना हो और वर्तमान स्थिति को देखते हुए पानी उबाल कर पिए जिससे सेहत तंदुरुस्त बनी रहे सभी मरीजों को तुरंत दवाइयां वितरित की गई एवं एक मरीज को बैतूल रेफर किया गया है बाकि स्थिति कंट्रोल में है सामान्य बनी हुई है चिंताजनक किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं है l

